बारिश व कोहरे से सरसों, आलू और मटर की फसल में बढ़ा रोग लगने का है खतरा

प्रयागराज । प्रयागराज में पिछले दो दिनों से आसमान पर घने व काले बादल छाए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। हालांकि आज भोर में हल्‍की बारिश हुई थी, उसके बाद से बंद है लेकिन बारिश होने की संभावना भी है। दो दिन पूर्व घना कोहरा भी छाया था। बारिश और कोहरा ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसान भाई खेतों में लगाई फसलों को लेकर सजग रहें, क्‍योंकि इस मौसम में रोग लगने का भी खतरा है। बारिश और कोहरे में सरसों, आलू और मटर की फसलों में रोग लगने का खतरा बढ़ गया है। जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह का मौसम अगले दो या तीन दिनों तक और रहेगा तो आलू की फसल में झुलसा रोग लगने का खतरा बढ़ जाएगा। बारिश के कारण सरसों के फूल झड़ने से उपज तो प्रभावित होगी ही, इसके साथ ही माहू कीट का भी प्रकोप तेजी से बढ़ जाएगा।कृषि के जानकारों की मानें तो मटर की फसल में भी फफू्ंद रोग लगने का खतरा इस मौसम में बढ़ गया है। जिले में आलू की खेती 23 हजार हेक्टेयर में इस बार की गई है। वहीं सरसों की खेती लगभग 70 हजार हेक्टेयर में की गई है। मटर की खेती आठ हजार हेक्टेयर में हुई है। ऐसे में किसानों को मौसम को ध्‍यान में रखकर फसलों को बचाना होगा।जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव का कहना है कि इस मौसम में नमी बढ़ने से गेहूं की फसल को तो फायदा होगा लेकिन अन्य फसल प्रभावित होंगी। कोहरा अगर तेजी से बढ़ेगा तो आलू की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप तेजी से बढ़ जाएगा।

Related Articles