पीएम नरेन्द्र मोदी का मेरठ का दौरा आज

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को नायाब तोहफा देने रविवार को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चली आ रही खेल विश्वविद्यालय की मांग को पीएम मोदी पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को मेरठ में करीब सात सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे की सोच पीएम मोदी के देश के हर भाग में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करने के विषय में उनकी परिकल्पना के अनुरूप है।शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगी। अन्य अतिथियों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक घंटा 15 मिनट तक रुकेंगे। विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में दो जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब सवा घंटा रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे मंच पर पहुंचेंगे।

Related Articles