ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप से जेल में मुलाकात पर लगा प्रतिबंध

प्रयागराज । कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने आदेश दिया है कि कारागार के बंदियों से अब उनके स्वजन नहीं मिल सकेंगे। ओमिक्रोन के बढ़ते असर के चलते शासन ने मुलाकात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस बाबत शासनादेश मिलने के बाद प्रयागराज में नैनी जेल प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तक हो गया है। मुलाकात की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। पूर्व की तरह बंदियों को जेल के पीसीओ से बात कराने की व्यवस्था बहाल की गई जाएगी। मालूम हो कि मई 2020 से जेल में कोरोना के बढ़ते कहर को देखकर जेल में बंदियों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। काफी एहतियात बरतने के बावजूद जेल में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया था। बंदी समेत जेल के अधिकारी व कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए थे। इस दौरान बंदियों को जेल में बने पीसीओ से उनके परिजनों से बात कराई जाती थी। कोरोना का असर कम होने पर आठ अगस्त 2021 को मुलाकात पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था।इन दिनों ओमीक्रोन का प्रकोप बढ़ते देख शासन की ओर से एक बार फिर मुलाकात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का पत्र मिलने के बाद नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय का कहना है कि मुलाकात पर प्रतिबंध लगने के बाद पीसीओ की व्यवस्था बहाल की जा रही है।

Related Articles