हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने से हालात बिगड़ने लगे हैं और खराब मौसम के चलते हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। एक मौत सिरमौर और एक मौत कुल्लू जिला में हुई है। अभी तक सर्दी के चलते प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, प्रदेश की 248 सड़कें बंद हो गई हंै, तो 140 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं। बुधवार को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, चंबा और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फ की चादर और मोटी हो गई है। वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा। वहीं शिमला के ऊपरी इलाकों ठियोग, नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर और चौपाल के बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश बुधवार शाम तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बर्फबारी लाहुल-स्पीति जिला के कोकसर में दर्ज की गई थी। कोकसर में 33 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी। कोकसर के बाद कोठी में 20 सेंटीमीटर, कल्पा और खदराला में 17 सेंटीमीटर, हंसा में 12, गांेदला में 10, केलंग पूह और मूरंग में आठ सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। उधर, पर्यटन नगरी मनाली और लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग और धुंधी में चार फुट तक बर्फ गिर चुकी है, जबकि रोहतांग दर्रा में भी पिछले कुछ दिनों में लगभग चार फुट बर्फबारी हुई। लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में भी छह से सात इंच तक बर्फबारी हुई है। बुधवार को मनाली आए पर्यटक स्नोफाल के बीच मस्ती करते हुए देखे गए। उधर, सोलंगनाला की ओर गए पर्यटकों को ट्रैफिक जाम के कारण पलचान क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां घंटों तक ट्रैफिकजाम की समस्या बनी रही। बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 248 सड़कें और 140 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। लाहुल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 137 सड़कें, किन्नौर में 51, कुल्लू में 16, मंडी में 28, शिमला में 10 और चंबा में छह सड़कें बंद है। सड़कें बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संपर्क कट चुका हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के कई गांवों मंे अंधेरा पसर गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश मे 140 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर बाधित हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चंबा में 66, किन्नौर में 19, कुल्लू में चार, लाहुल-स्पीति में 21 और शिमला में 30 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा प्रदेश में 39 वाटर सप्लाई की स्कीमें भी बाधित हो गई हंै। इनमें 32 चंबा में और सात स्कीमें लाहुल-स्पीति जिला में शामिल हैं। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है। चार शहरों में तापमान माइनस में है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. सुरेंद्र ने बताया कि हिमाचल में नौ जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। छह और सात को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट नहीं है। वहीं आठ और नौ जनवरी को प्रदेश में फिर से भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है। यह अलर्ट भी शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला के लिए है