कौशांबी । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार दोपहर खराब मौसम के बीच कौशांबी में विधानसभा चायल क्षेत्र के सकाढ़ा में आयोजित जनसभा में पहुंचे और श्रीराम वन गमन मार्ग समेत 2650 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे जिन्होंने इन परियोजनाओं से कौशांबी का तेज विकास होने की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार में यूपी विकास की राह पर अग्रसर है। विधानसभा चायल के सकाढ़ा में आयोजित जन सभा में मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को सकाढ़ा गांव के हेलीपैड पर सुबह 11. 15 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचना था लेकिन खराब मौसम और बारिश से देर हुई। सभा में करीब एक बजे नितिन गडकरी और केशव प्रसाद पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राम वन गमन मार्ग समेत कुल 2650 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज के रामपुर से भड़ेवरा खंड चौड़ी करण एंव उन्नयन का 76 करोड़ रुपये से 15 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण करते हुए भगवान श्रीराम वन – गमन मार्ग के कौशांबी फतेहपुर एवं चित्रकूट जनपद के बरनपुर कादीपुर इचौली से रामपुरिया अवल खंड तक 38 किलोमीटर सड़क को 1200 करोड़ से फोर लेन चौड़ी करण , भगवान श्रीराम वन- गमन मार्ग चित्रकूट के रामपुरिया अवल से चकला राजधानी खंड का 44 किलोमीटर सड़क को 900 करोड़ से चौड़ी करण, चित्रकूट के राजापुर से रैपुरा खंड का 19 किलोमीटर सड़क को सौ करोड़ व प्रयागराज एवं मिर्जापुर जनपद के भडेसर से ड्रमडगज खंड का 44 किलोमीटर सड़क को 258 करोड़ की लागत से चौड़ी करण एवं प्रयागराज जनपद के आरओबी सहित पांच किलोमीटर जसरा बाई पास का 125 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण समेत कौशांबी जनपद को 2659 करोड़ रुपये की सौगात दिया है।