शेयर मार्केट में फिर तेजी लौटी, सेंसेक्‍स ने ली 450 अंक की बढ़त

नई दिल्‍ली । Sensex शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन पिछले बंद से ऊपर 59,776 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक इसमें 450 अंक से ज्‍यादा का उछाल आया था। Wipro, ICICI Bank समेत दो दर्जन शेयर हरे निशान के ऊपर थे। वहीं Nifty 50 इंडेक्‍स 17,797 अंक पर खुला। इसमें भी 139 अंक की बढ़त आ गई थी। इससे पहले गुरुवार को तेजी में विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया था। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही थी।कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल में हुई बैठक का ब्योरा जारी होने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ था।

Related Articles