प्रयागराज माघ मेला 2022 : पैकिंग से होगा भंडारा

प्रयागराज । कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेज होने लगा है। ऐसे में इसी जनवरी माह से प्रयागराज माघ मेला 2022 भी शुरू हो रहा है। ऐसे में माघ मेला में कोरोना का संकट मंडराने लगा है। इसके मद्देनजर साधु-संत ने भी भी कोरोना से निपटने के लिए अपनी तरफ से तैयारी कर रखी है। आयोजन तो किया जाएगा लेकिन इसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। भीड़ नहीं जुटने देने का निर्णय लिया गया है।कोरोना के कहर ने इंसान को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी मानक का पालन करने व संयमित खान-पान को मजबूर किया है। कोरोना के कहर का असर इस बार माघ मेला में नजर आएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ संतों ने खुले में भीड़ एकत्र करके भंडारा चलाने के बजाय पैकेट बनाकर वितरित करने का निर्णय लिया है। संतों व श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी, खीर पैक करके दी जाएगी, जिससे वे कहीं दूर ले जाकर उसे खा सकें। भंडारा चलाने वालों ने इसकी तैयारी की है।

Related Articles