प्रयागराज । शुक्रवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क मार्ग से लेकर वायु मार्ग तक के यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कड़ाके की ठंड के बीच शुरू हुई आफत की बारिश ने सबसे ज्यादा हवाई यात्रा को नुकसान पहुंचाया है। लगातार बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर पानी दिख रहा है और फिसलन बनी हुई है। इससे हवाई जहाज की रनवे पर लैंडिंग रोक दी गई है। जबकि खराब दृश्यता के कारण वायुयान नहीं चल पा रहा है। खराब मौसम ने वायु सेवा को फिलहाल ठप सा कर दिया है। भुवनेश्वर से प्रयागराज आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 10:30 बजे लैंड करना था। हालांकि खराब दृश्यता के कारण यहां भुवनेश्वर से उड़ान नहीं भर सकी और इसे कैंसिल किया गया। यहां फ्लाइट न आने के कारण वापसी में भी यह फ्लाइट कैंसिल रही। रायपुर से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई है। इस फ्लाइट को सुबह 9:25 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 11:15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन, लगातार बारिश व खराब दृश्यता के कारण यह फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। शुक्रवार को पूरे दिन बरसात का असर गोरखपुर से आने वाली व प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट पर पड़ा। इंडिगो की प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हुई । यह प्रयागराज से 12:00 बजे रवाना होती है और 1:00 बजे इसे गोरखपुर पहुंचना होता है। गोरखपुर से 1:20 बजे उड़ान भरकर 2:20 बजे प्रयागराज पहुंचने वाली फ्लाइट भी लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण कैंसिल हुई।