यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

ग्रेटर नोएडा । आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। 2 महीने में छल हुआ। उन्होंने कहा कि विधानसभा की सभी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि छोटे-छोटे दलों से बातचीत अभी भी चल रही है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उनकी पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी।आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी लड़ाई केवल भाजपा से है। अगर पार्टी कहेगी तो गोरखपुर से चुनाव भी लडूंगा।उन्होंने कहा कि मेरे साथ एक पार्टी के नेता से 25 सीटों पर बात हुई थी। जिन नेता से बात हुई थी अब उनके साथ नहीं जायेंगे। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे। लेकिन सीट बंटवारों को लेकर सहमति नहीं बनी। कहा तो यह भी जा रहा है कि चंद्रशेखर ने गठबंधन के लिए कांग्रेस से भी संपर्क किया था लेकिन बात नहीं बनी। जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। हर कोई वोटर को अपने पक्ष में करने में लगा हुआ है। चुनाव से पहले सभी पार्टियां महिला, नौजवान और दलितों को अपने साथ लेकर चलने की बात करती हैं, लेकिन मतदान के बाद चुनावी वादों पर धूल जम जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि जो प्रत्याशी समस्याओं का समाधान का आश्वासन देगा उसी को वोट दिया जाएगा।

Related Articles