तमंचे की खेती करने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जिस तरह नजदीक आ रही है. ठीक उसी की तर्ज पर माहौल भी तल्ख होता जा रहा है। नेता एक-दूसरे पर हल्ला बोल रहे हैं। सपा और भाजपा के बीच जुमलेबाजी चर्म पर आ गई है. इसी क्रम में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत में पहुंचे। वहां उन्होंने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए सपा को घेरने की कोशिश की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बागपत के छपरौली में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम में सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि वो अपराधियों और माफियाओं के सहारे सत्ता में आना चाहते हैं ताकि वो फिर से तमंचे की खेती कर सकें। मगर तमंचे की खेती करने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा। आज हाल यह है कि बुआ और भतीजे में इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट देता है। सीएम योगी ने कहा कि जब प्रदेश में कभी कोई सरकारी भर्ती निकलती थी तो सैफई खानदान पैसे लेकर भर्ती कराता था। तब प्रदेश का नौजवान भर्ती नहीं हो पाता था। आज बिना भेदभाव और बिना पैसों के नौकरी मिल रही है। बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा था, वो स्कूल नहीं जा सकती थी, और ये कहा जाता था कि लड़कों से गलती हो जाती है. उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में और अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चली थीं कितने बेगुनाह मारे गए थे। आज भी उनकी टोपी खून से रंगी हुई है।

Related Articles