प्रयागराज से नागपुर का हवाई सफर होगा आसान, 27 मार्च से यात्रियों को मिलेगी फ्लाइट सुविधा

प्रयागराज । प्रयागराज से देश के अलग-अलग शहरों को विमान सेवा द्वारा जोड़ने के लिए लगातार फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब तक 12 शहरों को विमान सेवा द्वारा प्रयागराज से जोड़ा जा चुका है। अब नागपुर शहर के लिए दोबारा प्रयागराज से विमान सेवा द्वारा जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। इससे प्रयागराज से नागपुर का सफर करने वाले लोगों का सफर आसान और सुगम होगा। साथ ही समय की भी बचत होगी। नागपुर से प्रयागराज के बीच में विमान सेवा का इंतजार कर रहे यात्रियों को जल्द ही विमान सेवा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। 27 मार्च से प्रयागराज और नागपुर के बीच फ्लाइट शुरू होगी। निजी विमान सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो इन दोनों शहरों के बीच कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। ट्रेन से नागपुर जाने में घंटों लगने वाले समय में भी बचत होगी।नागपुर से प्रयागराज के बीच में इंडिगो कनेक्टिंग फ्लाइट चलाएगा। प्रयागराज से इंडिगो की फ्लाइट दोपहर में 12:10 उड़ान भरेगी। यह 2:15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर में कुछ देर इसका ठहरा होगा। इंदौर से 3:25 बजे यह नागपुर के लिए रवाना होगी और 4:45 बजे नागपुर पहुंच जाएगी। हालांकि सीधी फ्लाइट सुविधा नहीं मिलने से अभी इस सफर में थोड़ा समय अधिक लग रहा है। संभावना है कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर प्रयागराज से नागपुर के बीच में सीधी फ्लाइट का भी संचालन भविष्य में किया जाएगा।प्रयागराज से नागपुर के बीच में जेट एयरवेज द्वारा सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। काफी समय तक यात्रियों को इससे लाभ भी मिला। जेट एयरवेज की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चला करती थी। इससे यात्री आसानी से नागपुर पहुंच जाया करते थे। हालांकि 2019 में जेट एयरवेज ने अपनी यह सेवा अप्रैल महीने में बंद कर दी थी। इसके बाद से ही नागपुर जाना यात्रियों के लिए मुश्किल हो गया था। यात्री लगातार नागपुर के लिए फ्लाइट की मांग कर रहे थे। अब इंडिगो ने अपनी एक कनेक्टिंग फ्लाइट प्रयागराज से नागपुर के बीच में शुरू करेगा।

Related Articles