भारत में खत्म होती दिख रही तीसरी लहर, कल के मुकाबले 20,000 कम आए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 20,478 केस कम आए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार एक दिन में कोरोना से 2,13,246 मरीज ठीक हुए हैं और 865 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। पोजिटिविटी दर भी अब 7.42 फीसद पर आ गई है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 12,25,011 हो गई है। जबकि कोरोना से देशभर में कुल मौतें अब 5,01,979 हो गई है।कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 72.92 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है यानी इनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अब तक 95.04 करोड़ लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 1.40 करोड़ सतर्कता डोज भी लगाई है।

Related Articles