फिट एंड फाइन रहने के साथ चाहिए लंबी उम्र भी, तो आज और अभी से शुरू कर दें बैलेंस डाइट लेना

आपने अक्सर एक्सपर्ट्स को ये कहते सुना होगा कि स्वस्थ जीवनशैली और स्वस्थ आहार अपनाकर आप कई सारी बीमारियों से न केवल दूर रख सकते हैं बल्कि उनसे निजात पाने में भी यह डिसाइडिंग फैक्टर प्ले करता है। डाइट में जरूरी बदलाव कर आप लगभग 13 साल तक अपनी उम्र को बढ़ा सकते हैं। प्लोस मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, अगर एक महिला 20 साल की उम्र में अपने खानपान पर ध्यान शुरू करती है, तो वह अपनी उम्र को 10 साल तक तो वहीं पुरुष 13 साल जिंदगी में जोड़ सकता है। नार्वे के रिसर्चर्स ने महिला और पुरुष की लंबी उम्र में खानपान की कितनी भूमिका है इस लेकर रिसर्च की।इसके लिए एक ऐसा डेटा शामिल किया गया कि रेड मीट और प्रोसेस्ड फूड खाने वाले पुरुष या महिला की लंबी उम्र में क्या संबंध है।दूसरा डेटा बैलेंस डाइट वालों का लिया गया, जिनके आहार में फल, साग-सब्जी की प्रमुख रूप से शामिल होते हैं।इनके तुलनात्मक अध्ययन के बाद ही निष्कर्ष निकाले गए और फिर उनका संकलन कर दावे किए गए। संतुलित आहार की शुरुआत 60 साल की उम्र में भी कर सकते हैं, इससे महिलाएं अपनी लाइफ को 8 साल तक और पुरुष करीब नौ साल बढ़ा सकते हैं। हरी सब्जियों के तो इतने फायदे हैं कि रोजाना इसके सेवन से 80 साल के सीनियर सिटीजन्स को भी कई फायदे होते हैं। सकता है।

Related Articles