गाजियाबाद। लायक हुसैन । स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की लाइव फुटेज टीवी मॉनिटर पर दो बार बंद हो जाने की घटना के बाद रविवार को लोनी के राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मदन भैय्या गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी पहुंचे और स्ट्रांग रूम के साथ-साथ कंट्रोल रूम का भी उन्होंने जायजा लिया, उन्होंने मौके पर मौजूद आरओ संतोष कुमार राय व एआरओ शिव नरेश सिंह के सामने आपत्ति दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्थाओं को और ज्यादा चुस्त-दरुस्त करने की मांग की जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ने मदन भैय्या को बताया कि चुनाव आयोग को सीसीटीवी फुटेज का बैकअप भेजने की वजह से टीवी डिस्पले में दिक्कत हुई थी और अब व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है कि दोबारा ऐसी दिक्कत न हो सके। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि बैकअप लेते समय रिटर्निंग अधिकारियों के साथ- साथ राजनीतिक दल के निगरानी कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। और उन्हें कंट्रोल रूम में बुलाया जाएगा।
स्ट्रांग रूम में कंट्रोल रूम का जायजा लेते समय रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या के साथ रालोद जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, कर्मवीर नागर समेत सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। जायजा लेने के दौरान रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या के मुख्य चुनाव अभिकर्ता ओमपाल मलिक ने ऑनलाइन डिस्पले बंद होने के समय तारीख का भी जायजा लिया और फुटेज देखने के बाद सुरक्षा पर संतोष जाहिर किया। लेकिन इस दौरान मदन भैय्या ने सीसीटीवी और टेक्निकल कार्य का जिम्मा संभाल रही एएस इंटरप्राइजेज कंपनी के अधिकारियों के कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव आयोग उन्हें ब्लैक लिस्ट करे। आपको बता दें कि गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीट और आंशिक धौलाना की ईवीएम मशीनें गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं जिनकी सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स कर रही हैं ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की निगरानी में हैं, लेकिन रविवार को दो बार टीवी स्क्रीन पर आ रही ऑनलाइन फुटेज बंद हो गई जिस पर राजनीतिक दलों के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं और उनके सबाल जायज भी हैं, इस मामले में लोनी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मदन भैय्या के निगरानी अभिकर्ता राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा कि 19 फरवरी 2022 स्ट्रांग रूम में ईवीएम की निगरानी के लिए जो कैमरे लगाये गए हैं उसका डिस्प्ले निगरानी अभिकर्ता को देखने के लिए लगाया है लेकिन शनिवार को शाम समय 5 बजकर 5 मिनट से 6 बजकर 17 मिनट तक व 9 बजकर 45 से 11 बजकर 30 तक डिस्प्ले बन्द रहा। जिस कारण निगरानी अभिकर्ताओं को अंदेशा हैं कि कुछ गड़बड़ी न की जा रही हो। इस पोस्ट के बाद मदन भैय्या के अभिकर्ता की ओर से मांग की जा रही है कि स्टाॅफ रूम की सुरक्षा के लिए राजनीतिक दलों के सीसीटीवी कैमरे भी साथ में लगाए जाएं ताकि वह ईवीएम पर खुद भी नजर रख सकें।