वाराणसी में लेनदेन के विवाद में प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में बीते गुरुवार को हुई महिला की हत्या उसके प्रेमी ने लेनदेन के विवाद में की थी। इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश करते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपित प्रेमी जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त खून लगा डंडा, मिट्टी का ढेला व मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस मामले में एक और महिला की पुलिस को तलाश है।थाना प्रभारी रामबाबू पटेल ने बताया की अनौरा गांव निवासी महिला मीना देवी ने कुछ माह पूर्व जौनपुर स्थित ससुराल में एक जमीन बाइस लाख रुपये में बेची थी। इसकी जानकारी महिला के गांव के आरोपित जितेंद्र चौहान को भी हो गई थी। रुपये पाने की लालच में आरोपित ने महिला को अपने प्रेम प्रसंग में फंसा कर उससे लाखों रुपये उधार के रूप में ले लिए। महिला को जब रुपये की जरूरत हुई तो वह आरोपित से जितेंद्र से तगादा करने लगी। आरोपित उसे आज कल कहकर उसे टालता रहा। कुछ दिन तक टाल मटोल करने के बाद आरोपित ने महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत उसने महिला को घटना के दिन 17 फरवरी की देर रात मिलने के बहाने घर से थोड़ी दूर बुलाया और डंडे व मिट्टी के ढेले से पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि मंगलवार की रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि हत्या की वारदात में शामिल जितेंद्र चौहान हरहुआ रामेश्वर मार्ग पर स्थित एक चाय पान की दुकान पर किसी से मिलने आया है। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles