गाजियाबाद। पिंकी। लोनी। डबल मर्डर में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश की मदद करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के नेता एवं पूर्व विधायक मदन भैया लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर हमलावर हो गए हैं। मदन भैय्या ने कहा कि अपराध मुक्त और रामराज्य बनाने वाले लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का असली चेहरा आया सामने, आपको बताते चलें कि पकड़े गए बदमाश को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का करीबी होने का खुलासा होने के बाद पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की इसी तरह के अपराधिक छवि के दर्जनों लोगों से सांठगांठ है और उन्हें खुला संरक्षण देता है। एक तरह से लोनी क्षेत्र में गुंडागर्दी, अवैध वसूली और सरेआम हत्या करने वालों को लोनी विधायक का पूरा संरक्षण रहता है उन्हीं के बल पर वह चुनाव जीते हैं। यहां पर हम आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एक लाख के इनामी बदमाश पवन कुमार उर्फ कल्लू के सहयोगी बदमाश धनुष गुर्जर की गिरफ्तारी और पवन उर्फ कल्लू के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के करीबी संबंधों का खुलासा किया गया है। जिसके बाद अब लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मुश्किल बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक दल नेता एवं पूर्व विधायक मदन भैया ने कहा है कि जो लोग कल तक उन्हें अपराधी और एक लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास बता कर जनता की नजर में दोषी करार दे रहे थे, आज वही जनता की सामने बेनकाब हो गए हैं और जनता के सामने उनका असली अपराधिक चेहरा सामने आ गया है। पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाया कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर केवल एक लाख के इनामी बदमाश पवन उर्फ कल्लू के ही करीबी नहीं है, बल्कि उस जैसे ही दर्जनों अपराधिक छवि के लोगों का संरक्षण दाता है। पूर्व विधायक मदन भैया ने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले के साथ चलने वाले हथियार बंद लोगों की जांच कराई जाए क्योंकि इनमें बहुत सारे अपराधिक छवि के लोग काफिले में साथ चलते हैं। इसी तरह लोनी विधायक के गांव स्थित आवास पर भी अपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा रहता है। इन्हीं के बल पर यह क्षेत्र के लोगों को आतंकित करने का काम करता है। हिंदुत्व के झूठे दिखावे का झंडा उठाकर लोनी को अपराध मुक्त करने एवं लोनी में रामराज्य स्थापित करने का दावा करने वाले ऐसे नेता के खिलाफ उनके पास ढेरों साक्ष्य हैं जिन अपराधियों से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से सीधे संबंध हैं जोकि लोनी में दबंगई दिखाकर व्यापारियों और कारोबारियों से अवैध वसूली करने का काम करते हैं। इसका खुलासा वह जल्द ही जनता के सामने करेंगे। उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले इस तरह के नेता केवल जनता का शोषण कर सकते हैं, इनकी अवैध उगाही पर रोक लगाने वाले पुलिस प्रशासन पर उल्टे तोहमत लगा सकते हैं। लोनी में फूड इंस्पेक्टर की पिटाई करने के आरोप में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और इसके जनप्रतिनिधि ललित शर्मा की विरुद्ध पिछले दिनों मुकदमा कायम हुआ था जिसमें ललित शर्मा जेल भी गया था। लेकिन फूड इंस्पेक्टर की पिटाई के इस मामले में नंदकिशोर गुर्जर के विरुद्ध आज तक कोई कानूनी कारवाई नहीं की गई। लोनी में छेड़छाड़ से आजिज आकर एक छात्रा ने ट्यूशन जाना छोड़ दिया लेकिन छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध ऐसे नेताओं के दबाव में कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई। क्या यही लोनी का रामराज्य है ? ऐसे लोग हिंदुत्व का दिखावा करके चुनाव तो जीत गए लेकिन यह जनता का भला नहीं कर सकते। ऐसे लोगों का एकमात्र मकसद सरकारी अधिकारियों को ब्लैकमेल करके दोहन करना और कारोबारियों पर दबाव बनाकर अवैध वसूली करने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। उन्होंने अब ऐसे अपराधिक छवि और अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं को जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। मेरी पुरजोर मांग है कि पुलिस प्रशासन को लोनी विधायक नंदकिशोर के संरक्षण में पनप रहे अपराधियों की सघन जांच करके कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा लोगों को इसके विरोध में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।