विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मांस की दुकानों का ध्वस्तीकरण व सीज करने के लिए लिखा पत्र

गाजियाबाद। लायक हुसैन। लोनी में कट्टी घर, मांस की दुकानें, मांसाहारी होटल बन्द कराने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा उपजिलाधिकारी को पत्र, कहा मांस की दुकानों और होटलों को सीज व ध्वस्तीकरण कर संचालकों पर करें कार्यवाही, गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उपजिलाधिकारी लोनी को पत्र लिखकर लोनी में कट्टी घर, मांस की दुकान, मांसाहारी होटलों को तत्काल बन्द करने के लिए कहा है। विधायक ने कृत कार्यवाही से 3 कार्यदिवस में अवगत कराने को भी कहा है। लोनी में दर्जनों कॉलोनी में खुले में बिकते मांस दे रहे है हवाई हादसे को आमंत्रण, यहां पढ़ें पूरा पत्र, लोनी विधानसभा क्षेत्र एयरक्राफ्ट अधिनियम के अंतर्गत आता है इसलिए यहां मांस की दुकान, मांसाहारी होटल हड्डी एकत्र करना, कट्ठी घर, बूचड़खाना आदि राष्ट्र की सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बूचड़खाना व अवैध कट्टी घरों, मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए स्पष्ट शासनादेश व निर्देश जारी किए गए है बावजूद इसके लोनी में राशिद गेट के अंदर अवैध कट्टी घर, लोनी अपरकोट, मुस्तफाबाद, नसबंदी कॉलोनी, बेहटा नहर रोड, 2 नंबर 100 फुटा रोड, प्रेमनगर, अशोक विहार, पावी, कासिम विहार, बंद फाटक, पूजा कॉलोनी, चमन विहार, विकास कुंज, खुशहाल पार्क, कंचन पार्क, नसीब विहार, डीएलएफ, इलायचीपुर आदि कॉलोनियों व स्थानों पर खुलेआम मीट की दुकानों, मांसाहारी होटलों का चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जगह-जगह स्थानों पर मांस कटान के अवशेष क्षेत्र को प्रदूषित कर महामारी फैलाने के अतिरिक्त किसी बड़े हवाई हादसे को आमंत्रित कर रहे है जो अत्यंत चिंता का विषय है। अतः उपरोक्त विषयक में अवैध कट्टी घर, मांस की दुकानों को सीज/ढहाकर, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने का कष्ट करें जिससे लोनी को सुंदर व दुर्गंध मुक्त किया जा सकें। कृत कार्यवाही से अद्योहस्ताक्षरी को तीन कार्यदिवस में अवगत कराने का कष्ट करें। इसके अतिरिक्त विधायक ने नगरपालिका और सभी थानाध्यक्षों को भी प्रतिलिपि भेजकर सख्त कार्यवाही करने को कहा है।

Related Articles