शानदार रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में लगा सकते हैं दांव

भारतीय बैंकों में जनवरी 2022 में एक मजबूत रिबाउंड देखा गया। इस दौरान बैंकिंग स्टॉक सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया और C2021 के पूर्ण अंडरपरफॉर्मेंस को उलट दिया। हालांकि, पिछले दो महीनों में ये शेयर कमोडिटी कीमतों में तेजी और ग्लोबल टेंशन के चलते एक बार फिर संघर्ष कर रहे हैं। बावजूद कुछ स्टॉक शानदार रिटर्न दे सकते हैं। ये बातें ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने अपनी रिपोर्ट में कही हैं।मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में 5 बैंकिंग स्टॉक (Banking stocks) का जिक्र किया है जिसे खरीदा सकता है। आइए जानते हैं कौन सा शेयर कितना मुनाफा करा सकता है। ₹980 पर जाएगा ICICI Bank का शेयर ब्रोकरेज के TOP स्टॉक में बड़े बैंकों में ₹980 के टारगेट प्राइस के साथ आईसीआईसीआई बैंक और मिड साइज के बैंकों में ₹140 के टारगेट प्राइस के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक का लेटेस्ट शेयर प्राइस 745.45 रुपये है। इस हिसाब से यह शेयर 32 पर्सेंट का रिटर्न दे सकता है। वहीं, BoB का लेटेस्ट शेयर प्राइस 116.20 रुपये है। यानी यह शेयर 21 पर्सेंट तक का रिटर्न दे सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस के Top लिस्ट में ICICI Bank और BoB के अलावा फेडरल बैंक , एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी शामिल हैं। फेडरेल बैंक शेयर का टारगेट प्राइस 130 रुपये है। एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस 910 रुपये और एचडीएफसी बैंक का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि फेडरल बैंक का लेटेस्ट शेयर प्राइस 98.60 रुपये है यानी कि अभी के शेयर प्राइस के हिसाब से दांव लगाने वालों को लगभग 32% का रिटर्न मिल सकता है।

Related Articles