पुलिस ने बाइकर्स दस्ते का किया गठन, अपराधियों के हौसले होंगे पस्त

गाजियाबाद। लायक हुसैन।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम द्वारा इंदिरापुरम सर्किल में अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आज बाइकर्स दस्ते का गठन किया गया है, इसमें क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम द्वारा बाइकर्स दस्ते को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सर्तक दृष्टि रखने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में उनकी जमा तलाशी लेकर आवश्यक करने के लिए ब्रीफ किया गया, आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस विभाग चिंतित है, यहां पर आप यह भी जान लीजिए कि नवनियुक्त आईपीएस एम मुनिराज जी की गाजियाबाद तैनाती के बाद से पुलिस विभाग में काफी जोश भर गया है जिसकी खास वजह यह है कि आईपीएस एम मुनिराज जी उन अफसरों में से हैं जो अपने कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करते, इसी के साथ एम मुनिराज जी की गिनती सतर्क अफसरों में होती है, आपको बता दें कि अगर किसी भी विभाग का बढ़ा अफसर सतर्क होगा तो निचले अधिकारियों की मजाल नहीं कि वह अपने कार्य में सतर्कता न बरतें, आपको यह भी बता दें कि एम मुनिराज जी पहले भी गाजियाबाद में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं और उस दौरान भी उन्होंने अपने कार्य को बखूबी ईमानदारी के साथ निर्वाहन कर अपनी छवि एक बेहतरीन अफसर के रूप में बनाई हुई थी, इसी के साथ वह जहां-जहां पर तैनात रहे हैं उन्हें सब यही कहते हैं कि एम मुनिराज जी बेहद सतर्क अफसर हैं और ऐसे अफसरों की हमें सराहना जरूर करना चाहिए।

Related Articles