सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी

कोविड संबंधी परेशानी के बाद गंगाराम अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोविड संबंधी दिक्कत थी। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए 8 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजी थी। लेकिन उनके कोरोना से संक्रमित होने के चलते अब उन्हें 23 जून को ईडी के समक्ष उपस्थित होना है। गौरतलब है कि पहले सोनिया को आठ जून को पेश होने के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते तब सोनिया ने ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। बता दें कि इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी समन जारी किया। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो सरकारी एजेंसियों की दुरुपयोग कर रही है।उधर राहुल गांधी से पूछताछ के दिन 13 जून को कांग्रेस पार्टी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इस दौरान में 13 जून के मार्च की तैयारियों पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने ने तय किया है कि वह दिल्ली सहित पूरे देश में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसके साथ पार्टी ने तय किया है कि दिल्ली में ईडी कार्यालय तक मार्च करेगी

Related Articles