हिना ख़ान के शो नागिन 5 ने आते ही छोटे पर्दे पर तहलका मचा दिया। शो ने ना सिर्फ़ टीआरपी लिस्ट में वापसी की है, बल्कि कलर्स चैनल का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है। BARC द्वारा जारी 32वें हफ़्ते की लिस्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक देखा जाने वाला शो कुंडली भाग्य है, जो ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है।
दूसरे नंबर पर स्टारप्लस का शो अनुपमा है। रूपाली गांगुली अभिनीत यह शो 13 जुलाई को प्रसारित होना शुरू हुआ है। तीसरे नम्बर पर कलर्स का शो नागिन- भाग्य का ज़हरीला खेल है। इस शो की शुरुआत हिना ख़ान ने की और वो शो के लिए लकी साबित हुईं। नागिन 4 कामयाब नहीं रहा था। ऐसे में नागिन 5 की शुरुआती कामयाबी हौसला बढ़ाने वाली है।चौथे नंबर पर सोनी सब का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है और पांचवें स्थान पर सोनी टीवी का शो द कपिल शर्मा शो है। लॉकडाउन के बाद द कपिल शर्मा शो वापस अपने रंग में हैं। वापसी के बाद पहले एपिसोड में सोनू सूद मेहमान बने थे। हालांकि अब दर्शकों को शो में नहीं बिठाया जाता है। उनसे वीडियो के ज़रिए बातचीत की जाती है।