लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेंडी में सोमवार को रईसजादो द्वारा चौकी से दौ सौ मीटर दूरी पर सरेराह दो युवको की पिटाई का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हडक़म्प मचा।हालाकि पुलिस की माने तो पीडि़त ने पुलिस से कोई शिकायत नही की है,फिर भी वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के सरवननगर निवासी शुभम यादव अपने दोस्त अर्पित के साथ सोमवार की सुबह निगोहा के भँवरेश्वर बाबा मंदिर में दर्शन करने गये थे,जहा से दोनो अपनी बाइक से मदापुर- सिसेंडी मार्ग होते हुये अपने घर जा रहे थे,दोनो जैसे ही बाइक से सिसेंडी कस्बे पहुंचे ही थे की तेज बारिश होने के चलते अचानक सडक़ पर पानी भरा गड्ढा देखकर ब्रेक मारी तो गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से कीचड़ भरे पानी की छिटो से सडक़ किनारे एक मेडिकल स्टोर पर खड़े दो रईसजादो इरशाद व अफजाब के कपड़ो पर जा गिरी।
जिसके बाद दोनो ने बाइक सवार शुभम को रूकने का इशारा किया लेकिन डर की वजह से वो बाइक सहित मौके से भगाने लगा,ये बात रईसजादो को नागवार गुजरी तो उन्होने बाइक से पीछा कर शुभम यादव व उसके दोस्त अर्पित को सिसेड़ी चौकी से दौ सौ मीटर दूरी पर सडक़ पर रोककर बुरी तरह पिटाने लगे,इस बीच उधर से गुजरी महिला ने रईसजादो का विरोध भी किया लेकिन वो युवक की पिटाई करते हुये कालर पकडक़र खिचते हुये अपने साथ लेकर चले गये।
हालाकि उधर से गुजर सजग राहगीरो ने रईसजादो द्वारा युवको की सरेराह पिटाई का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो हडक़म्प मचा गया। पूरे मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज को कार्यवाही के निर्देश दिये। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया मारपीट के वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर पीडि़त से सम्पर्क किया गया,लेकिन उसने कोई भी कार्यवाही किये जाने से मना कर दिया।