काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्करगाह में जारी हवाई हमले, रॉकेट हमले और संघर्ष के बीच पिछले 48 घंटों के दौरान 20 नागरिकों की मौत हो गई और एक स्वास्थ्य क्लिनिक एवं एक स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सुरक्षा बलों ने मीडिया को बताया कि तालिबान आतंकवादी उन जिलों में छिपे हुये थे जहां क्लिनिक और स्कूल क्षतिग्रस्त हुये हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन जिलों में तालिबान आतंकवादियों को लक्षित करते हुये अमेरिकी विमान बी-52 स्ट्रैटोफ़ोर्ट्रेस से हवाई हमले किये गये।
मीडिया ने अमेरिकी रक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका ने तालिबान से लडऩे के लिए बी-52 स्ट्रैटोफ़ोर्ट्रेस विमान अफगानिस्तान भेजे हैं। पिछले वर्ष इस विमान से अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत जोज्जान की राजधानी शेबरगन में आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किये गये थे।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद से इस देश में तालिबान के हमले बढ़ गये हैं। अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकी की वापसी 11 सितंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है।