ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार किसी फिल्म के लिए एक साथ काम किया है. दोनों सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसे पहले 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही थी.
फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहले ही शुरू कर दी है. दीपिका और ऋतिक की फिल्म की ऐलान के बाद से इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है. फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने दीपिका और सिद्धार्थ के साथ तस्वीरें शेयर की थीं.
गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज
इन तस्वीरों फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी. वायकॉम 18 स्टूडियोज के प्रोड्यूसर अजीत अंधेरे ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”साल 2023 के गणतंत्र दिवस पर तैयार हो जाइए भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फाइटर के लिए. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं.”
ऋतिक ने बताई तैयारी पूरी
वहीं, ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धार्ध आनंद भी दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा,”यह गैंग उड़ान भरने के लिए तैया है. हैशटैग फाइटर.”
दीपिका पादुकोण ने किया ये कमेंट
ऋतिक रोशन की इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा,”हां! जैसे ही हम उस फूड को पचा लेते हैं!” इसके साथ उन्होंने हंसने वाला स्माइली भी अपने कैप्शन में शामिल किया है.