पिछले काफी वक्त से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की डेटिंग की खबरें हैं। कहा जाता रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर सिद्धार्थ और कियारा को साथ में स्पॉट भी किया गया। वहीं हाल ही रिलीज ‘शेरशाह के बाद सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को लेकर फैन्स और भी ऐक्साइटेड हो गए हैं। वो जानने को बेचैन हैं कि आखिर दोनों कब शादी करेंगे।
बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था, वहीं कियारा, विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में नजर आईं। हाल ही सिद्धार्थ ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की और कियारा संग 7 फेरे लेने के सवाल पर भी चुप्पी तोड़ी।
जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि वह शादी कब रहे हैं? तो ऐक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता (मैं कब शादी करूंगा)..मैं कोई ज्योतिषी या ऐसा कुछ नहीं। शादी कब करेंगे से ज्यादा यह मायने रखता है कि शादी किससे होगी। तो शादी जब भी और जिससे भी होगी, मैं जरूर बताऊंगा।