ऋचा घोष की धमाकेदार पारी भी टीम इंडिया को नहीं दिला पाई जीत
नई दिल्ली , एजेंसी ! भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 14 रन से हार मिली। 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना पाई। स्मृति मंधाना का अर्धशतक भी टीम इंडिया के लिए काम नहीं आया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत को हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने मैच में 11 गेंदों पर 23 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 209.09 का था। आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने दो छक्का और एक चौका लगाया। हालांकि, वो टीम इंडिया को मैच नहीं जीता पाई। अगर बैटिंग ऑर्डर में ऋचा को थोड़ा पहले भेजा जाता तो कहीं वो और खुलकर खेलती और टीम को जीताने की कोशिश करती।आखिरी ओवर के तीन गेंदों पर जिस अंदाज से उन्होंने शॉट मारे स्टेडियम में मैच देख रहा हर प्रशंसक उनके लिए खड़े होकर तालियां बजा रहा था। इस ओवर में भारत ने 21 रन बना दिए