आटा चोरी के विवाद में हुई थी मारपीट
प्रयागराज, संवाददाता । कड़ी मसक्कत के बाद , बड़े भाई के सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने वाला आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। उसने शुक्रवार को वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से फरार चल रहा था। मुखबिर की जानकारी पर उसे रविवार को पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद न्यायालय भेजा।जहां से उसे जेल भेज दिया। उक्त मामला कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र का है। इस वारदात से मां के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उसका एक बेटा नहीं रहा जबकि दूसरा जेल चला गया है।प्रयागराज के करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गांव निवासी मेराज पुत्र कैसर मां से अलग अपनी बीवी के साथ रहता था। मेराज का छोटा भाई बबलू अपनी मां के ही साथ रहता है। शुक्रवार की दोपहर मेराज के घर से आटा चोरी हो गया। आटा चोरी का आरोप मेराज ने अपनी मां पर लगाया और विवाद करने लगा। इस बीच बबलू आ गया। वह मां का पक्ष लेते हुए मेराज से विवाद होने के बाद दोनों भाइयों में मारपीट होने लगी। इस दौरान बबलू आक्रोश में आकर घर में रखा चाकू निकाल कर मेराज के सीने में घोंप दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बबलू वहां से फरार हो गया। इधर लहूलुहान हाल में मेराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपित बबलू को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी