मीरजापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी घोरावल मार्ग पर बीती मंगलवार की रात खजूरी पहड़ी गांव में मकान पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से दो सगे भाइयों रोहित (15) व राहुल (13) पुत्रगण संजय उर्फ हरिप्रसाद की मकान के मलबे में दब कर मौत हो गई। रोहित कक्षा आठ व राहुल कक्षा सात का छात्र था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हाइड्रा की मदद से मकान पर से हटवाया तब मलबे में फंसे दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला जा सका। मां बाप की यही दो ही संतान थी, दोनों की हुई मौत के बाद घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। स्वजन रोते बिलखते रहे दो मासूम भाइयों की मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर रही। मौके पर पहुंचने वालों की आंख भी नम हो गई। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी को तैनात किया गया। लालगंज थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालगंज कलवारी घोरावल मार्ग पर स्थित खजूरी पहड़ी गांव में मंगलवार की रात लगभग साढे बारह के आसपास की यह घटना है