उरई – जेल चौकी में चोरी छिपे सट्टा व मादक पदार्थ का काला व्यापार करा रहे एक सट्टा माफिया के पांच गुर्गो को बीती रात पुलिस ने धर दबोचा । पकड़े गए लोगो के पास से सट्टा पर्ची व रुपये बरामद कर लिए । पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है । जिले में दस सालों से सट्टा का व्यापार करा रहे रामकुंड निवासी सट्टा माफ़िये पर अब पुलिस की नजरें टेडी हो गयी है । सी ओ सिटी विजय आनन्द व शहर कोतवाल नागेन्द्र पाठक ने जुआ ,सट्टा, अवैध मादक पदार्थ का काला धंधा करने बाले माफियाओ पर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने का मन बना लिया है । जेल चौकी क्षेत्र में चोरी छिपे एक सट्टा माफिया अपने गुर्गों के साथ अपना काला धंधा करा रहा था । जिसकी शिकायत लगातार जेल चौकी प्रभारी एस आई अशोक वर्मा को मिल रही थी । बीती चौकी प्रभारी अशोक वर्मा ने हमराही साथी सुरजीत सिंह , ने लहरिया पूर्वा स्थित इंदिरा आवास कालौनी के पास चोरी छिपे सट्टा व्यपार करा रहे पांच लोगों को धर दवोचा । पकड़े गए सटोरियों में इरफान ,बद्री प्रसाद बाबू,परशुराम,कमलेश व दिवान जी है । पकड़े गए सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची व रुपये बरामद कर लिए और उनके विरुद्ध मुकद्दमा पंजिकृत कर दिया ।