पौने दो करोड़ की मशीन से होगी गंगा की सफाई

प्रयागराज । गंगा की सही ढंग से सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा ट्रैश स्किमर मशीन खरीदी गई है। यह मशीन मुंबई की एक कंपनी से खरीदी गई है। कंपनी द्वारा स्किमर मशीन तीन दिन पहले यहां किलाघाट पर उतारी गई। गुरुवार को मशीन के लोकापर्ण के साथ गंगा की सफाई शुरू कर दी गई है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और कई पार्षदों तथा नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में वीआइपी घाट पर गंगा सफाई का शुभारंभ किया। मशीन की कुल लागत करीब पौने दो करोड़ रुपए है। इसके संचालन का जिम्मा कंपनी को ही पांच साल के लिए दिया गया है।

संचालन के लिए निगम को करीब पौने तीन करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेगा। मशीन द्वारा गंगा की सतह पर उतराने आने वाले फूल माला, दोना पत्तल, अगरबत्ती और धूपबत्ती के रैपर आदि की सफाई की जाएगी। सफाई के दौरान एकत्रित होने वाले कचरे को निगम द्वारा निस्तारित किया जाएगा। कुंभ मेला के दौरान भी इस मशीन को किराए पर गंगा की सफाई के लिए लाया गया था। बाद में मशीन को वापस भेजना पड़ा था। मगर फिर इस मशीन को खरीदने पर विचार किया गया। आखिरकार अब यह मशीन मुंबई से प्रयागराज में आकर गंगा की सफाई के काम में जुट गई है। गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए जारी अभियान के तहत प्रयागराज में गंगा की सफाई पर खासा जोर दिया जा रहा है। कई सामाजिक संगठन भी इस काम में लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गंगा की अविरलता के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।

Related Articles