सन्तान की लालच मे बन बैठा हत्यारा, बहनोई समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

बाराबंकी। जिले की स्वाट व मसौली पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते दिनो हुए श्रमिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए।मुकदमा दर्ज करवाने वाले बहनोई प्रदीप वर्मा समेत तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया। विदित हो कि बीती 6 दिसम्बर 2021 को मसौली थानाक्षेत्र शहाबपुर के निकट से गुज़री नहर पटरी पर रामनगर थानाक्षेत्र परसपुर बिंदौरा निवासी राजेश वर्मा पुत्र रामप्रसाद का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद एसपी अनुराग वत्स व एएसपी उत्तरी पूर्णेदु सिंह ने घटनास्थल पर पंहुचकर जांच पड़ताल शुरू की थी खुलासे की जिम्मेदारी थाना मसौली व स्वाट,सर्विलांस टीम को दी थी जिसका सोमवार को एएसपी उत्तरी पूर्णेदु सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करके कर दिया जिसमें हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी व मृतक का टूटा हुआ हेलमेट व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए मुकदमा वादी प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला रसूलपुर निकट सेंट्रल बैंक थाना कोतवाली नगर बाराबंकी व प्रदीप का बहनोई सुशील कुमार वर्मा पुत्र रामहर्ष वर्मा निवासी वर्तमान निवासी मकान नम्बर 22 शिवपुरी,कमता थाना चिनहट लखनऊ व मूलनिवासी ग्राम टाड़पुर थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी व सुशील के साथ मे काम करने वाला पेशे से राजमिस्त्री राजकुमार वर्मा पुत्र शंभू दयाल निवासी जोगामऊ थाना रामनगर बाराबंकी को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी जो वारदात के बाद एक नाले में फेंक दी थी निशाँदेही पर बरामद किया है। एएसपी उत्तरी पूर्णेदु सिंह ने बताया कि मृतक राजेश वर्मा की पत्नी गर्भवती थी उसकी होने वाली औलाद सुशील को देने का वायदा हत्यारोपी बहनोई प्रदीप वर्मा ने किया था लेकिन राजेश मना कर रहा था अपनी औलाद किसी को भी देने के लिये क्योंकि प्रदीप ने अपनी जन्मी बेटी को सुशील को पहले दे चुका था और महिला डाक्टरों ने बताया था कि सुशील की पत्नी को अब औलाद नही होगी इसी लालच में प्रदीप ने अपने साले राजेश की पत्नी की जन्मलेने वाले बच्चे को देने का वादा कर लिया और राजेश अपनी औलाद देने को राजी नही हुआ इसी बात को लेकर मृतक राजेश को प्रदीप ने लखनऊ में काम दिलवाने के लिये घटना वाले दिन में घर से बुलाकर अपने साथ लेकर गया और वहां पर पहले से प्रदीप का बहनोई सुशील मौजूद था उसने जेसीबी पर काम दिलवाने की बात कही और अपने साथ रामनगर चलने को मृतक से कहा वहां पर चलने को मृतक राजी हो गया और मोटरसाइकिल से रामनगर के लिये निकल लिये रास्ते मे पड़ने वाले सफेदाबाद कस्बे स्थित शराब के ठेके पर जमकर शराब पी जिसके बाद राजेश नशे में हो गया और वहां से निकलकर मसौली थानाक्षेत्र के शहाबपुर नहर के किनारे ले जाकर हथौड़ी से मृतक के सिर पर प्रहार कर दिया और उसकी मौत हो गई।और राजेश की मौत होने के बाद मौके से फरार हो गया वहीं हत्यारे सुशील वर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है वो अभी कुछ दिनों पहले ही एक रेप के मुकदमे में जेल से जमानत पर बाहर आया था और लखनऊ में किराए पर शिवपुरी कमता में रहकर राज मिस्त्री का काम कर रहा था और उसकी आपराधिक आदत ने उसे एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया है।वहीं एएसपी ने बताया खुलासे के लिये जिस पुलिस टीम को एसपी ने गठित किया था उसे इमाम की राशि दी जाएगी।खुलासा करने वाली पुलिस टीम मे स्वाट टीम प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय,स्वाट टीम के दरोगा करुणेश पाण्डेय,दरोगा परमात्मा पाण्डेय, सर्विलांस टीम प्रभारी विजय बहादुर पाण्डेय,दरोगा असलम खान,हेड कॉन्स्टेबल तनवीर अहमद,हेड कॉन्स्टेबल आदिल हाशमी, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह, हेडकांस्टेबल, इदरीश,कॉन्स्टेबल प्रवीण शुक्ला, मसौली कोतवाल पंकज सिंह,दरोगा मुन्ना कुमार, दरोगा सुधीर कुमार यादव,हेडकांस्टेबल पप्पू कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles