गाजियाबाद /लायक हुसैन। रालोद-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के सोमवार को टीला गांव, संगम विहार में डोर टू डोर संपर्क किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौजूदा चुनाव को हिंदू-मुस्लिम में बांट कर सांप्रदायिकता का माहौल बनाने प्रयास कर रही है। जिससे आपसी सौहार्द व भाईचारे का माहौल बिगाड़ कर भाजपा अपनी चुनावी वैतरणी को पार लगा सके। राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि लोनी की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी की चाल में आने वाली नहीं है और वह इस बार अपने विवेक से गठबंधन सरकार को सत्ता में लाने का काम करेगी। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से वादा किया कि शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, सीवर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोनी वासियों से अपील करते कहा कि 10 फरवरी को हैडपम्प पर अपना वोट देकर जीताएं और पांच साल तक केवल विकास और भाईचारे ही बात होगी। मदन भैया ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम समाज में नफरत पैदा करने का षड्यंत किया जा रहा है। विकास की बात कोई नहीं कर रहा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान करते हुए कहा कि जो समाज में वैमनस्य फैला रहे हैं, उन लोगों को 10 फरवरी को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि हमारी पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से लोनी क्षेत्र को लेकर बात हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि लोनी के विकास के लिए गठबन्धन सरकार विशेष पेकेज जारी करेगी। जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मदन भैया ने इसके अलावा श्रीराम कालोनी, निर्मल कुंज, न्यू विकास नगर, रूप नगर, संगम विहार, विकास कुंज, बाग राणप, प्रेमनगर, नेहरू पार्क, नाईपुरा, कंचन पार्क मैं जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान मदन भैया का फूल माला व नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जगह जगह पगड़ी पहनाकर भी मदन भैया का समर्थन किया गया और उन्हें भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया। चुनाव प्रचार के दौरान बुनकर मज़दूर विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, जिला अध्यक्ष मौ० अय्यूब अंसारी, महासचिव हाजी आसिर अंसारी ने मदन भैया को समर्थन दिया। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व विधायक जाकिर अली भी रहे साथ, डोर-टू-डोर प्रचार करने व स्वागत करने वालों प्रमुख अशोक, राजू, दीपक, श्याम सिंह गुर्जर, मांगे, शास्त्री, प्रधान नवीन शर्मा, शेख बिल्डर, महक सिंह, राशिद पहलवान, राशिद वारसी, हसन भाई, अब्दुल, बबीता, महीपाल लोहरा, वीरपाल मावी, सोनी पंडित, सुभाष, अजय, नरेन्द्र, राजेश, सुरेन्द्र ठेकेदार, चौधरी जयवीर भावी, प्रधान यशपाल आदि शामिल रहे।