महाराष्ट्र। एम एक्स टकाटक की पैरेंट कंपनी एम एक्स मीडिया कंपनी लिमिटेड और मौज की पैरेंट कंपनी शेयर चैट ने भारतीयों के लिए सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म तैयार करने के उद्देश्य से मोज एवं एम एक्स टकाटक के रणनीतिक विलय की घोषणा की। दोनों प्लेटफॉर्म्स को अब शेयर चैट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इस संयुक्त प्लेटफॉर्म के 100 मिलियन क्रिएटर्स, 300 मिलियन से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स और करीब 250 बिलियन मासिक वीडियो व्यूज होंगे। इस विलय के बाद एम एक्स मीडिया एवं इसके शेयर होल्डर्स शेयरचैट के रणनीतिक शेयर होल्डर्स बन जाएंगे।जुलाई 2020 में अपनी लॉन्च के बाद से मोज भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो ऐप बनकर उभरा है, जिसके 160 मिलियन से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स और 15 भारतीय भाषाओं में 50 मिलियन से ज्यादा क्रिएटर समुदाय हैं। इस कंपनी ने सोशल एवं लाइव कॉमर्स में भारी निवेश किया है और अपनी एआईध्एमएल टीम भी बनाई है, जिसमें अब 100 लोग हैं, जो अमेरिका, यूरोप और भारत में अलग-अलग जगहों पर फैले हैं। एमएक्स टकाटक जुलाई 2020 में लॉन्च हुआ था और इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के 10 भाषाओं में 150 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म की कॉन्टेंट प्रतिभा तक गहरी पहुंच और एम एक्स मीडिया यूजर्स की बेहतर समझ ने इसे इतने कम समय में इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया है। एम एक्स टकाटक फिलहाल एक अलग मंच के रूप में कार्य करता रहेगा, लेकिन दोनों प्लेटफॉर्म्स के क्रिएटर बेस, कॉन्टेंट सप्लाई और सुझाए गए एल्गोरिदम को एक कर दिया जाएगा। आने वाले महीनों में यूजर्स एवं क्रिएटर्स को भी मिला दिया जाएगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स के क्रिएटर्स भारत के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बना सकेंगे। इससे यूजर्स को स्नैप फिल्टर्स के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कैमरा क्रिएशन टूल्स, लाइव कॉमर्स और एक विशाल म्यूजिक लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी।
इस विलय को लेकर शेयरचैट एवं मोज के सीईओ एवं को-फाउंडर अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘‘शेयर चैट में हम भारत का सबसे बड़ा कॉन्टेंट इकोसिस्टम तैयार करने जा रहे हैं, जो अप्रत्याशित विकास दर्ज करने की राह पर है। एम एक्स टकाटक एक पॉपुलर प्लेफॉर्म है और यह विलय शॉर्ट वीडियो इकोसिस्टम में हमारी स्थिति और मजबूत करेगा। इसके साथ ही हम मोज पर देश भर के सबसे बड़े यूजर्स समुदाय का सबसे बड़ा ओरिजिनल कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म तैयार करने का उद्देश्य रखते हैं।’’
इस साझेदारी को लेकर एम एक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी ने कहा, ‘‘भारत के सबसे बड़े डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में एम एक्स ने हमेशा बेहतर विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स बनाने का प्रयास किया है और इस मामले में टकाटक भी अपवाद नहीं है। मोज के एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और एग्जीक्यूशन क्षमताओं के साथ मिलकर यह वाकई एक वर्ल्ड क्लास शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बनेगा। एम एक्स ने एक ही बिजनेस में दो यूनिकार्न्स तैयार किए हैं, जो हमारे शेयरधारकों को एक बढि़या मूल्य प्रदान करता है और अब आर्थिक संसाधनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ हम ओटीटी में भी दोगुना काम करेंगे।’’