अमेठी: सपा बूथ एजेंट की इलाज के दौरान मौत

अमेठी । चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में सपा बूथ एजेंट की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की रात दो पक्षों में विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। विपक्षियों ने मृतक पर धारदार हथियार से हमला किया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अमेठी विधानसभा के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कोहरा गांव निवासी रामराज पाल की पत्नी बसकाही पाल गांव की पूर्व प्रधान है। इस वर्ष यह सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण रामराज पाल ने रामराज पासी को अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि वह चुनाव में पराजित हो गए। गांव के अजय मिश्रा उर्फ गुड्डू ने विश्राम को चुनाव लड़ाया था। वह चुनाव जीत गए। बीते दो चुनाव से दोनों पक्षों में राजनैतिक प्रतिद्वंदता चली आ रही है। विधानसभा चुनाव में रामराज पाल का बेटा प्रशांत पाल उर्फ चुन्नू और उनका भाई आलोक उर्फ मुन्नू सपा के बूथ एजेंट बने थे। परिजन मुताबिक 27 फरवरी चुनाव के दिन शाम को भी दोनो पक्षों में तनातनी हो गई थी।बुधवार को प्रशांत के बेटे प्रत्येश पाल का जन्मदिन था। शाम को आलोक भतीजे के जन्मदिन पर केक लाने समीप की बाजार ननकू दास की कुटी गया था। आरोप है कि वही पर गुड्डू ने अपने परिवारीजन के साथ मिलकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच मारपीट की सूचना पर रामराज बेटे प्रशांत और भतीजे के साथ मौके पर पहुचे तो आरोपित भागने लगें। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए आलोक को सीएचसी ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सको ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उस्की मौत हो गई। घटना में बीच बचाव करने पहुंचे भाई प्रशांत पाल को चोट आई है।

Related Articles