बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवान बोले, SC पर हमारा विश्वास बढ़ा

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में देश के प्रमुख पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है। पहलवानों ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कई गंभीर आरोप लगाए। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता पुलिस एफआईआर क्यों नहीं रजिस्टर कर रही है। सुप्रीम कोर्ट पर हमारा विश्वास और बढ़ गया है। कोर्ट को धन्यवाद करते हैं। हमारे मंच पर सबका स्वागत है, चाहें पॉलिटिकल पार्टी हो या कोई और। बबीता फोगाट ने रिपोर्ट पर जबरदस्ती साइन कराने के आरोप लगाए हैं। वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि कमेटी के मेंबर्स में आपस में सहमति नहीं थी, रिपोर्ट सबमिट कैसे हुई। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि किसी भी महिला के साथ कुछ हुआ हो तो कितना मुश्किल होता है ये सब बताना। हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है। इस दौरान खाप पंचायत के प्रतिनिधि ने कहा कि ये वो खिलाड़ी हैं जो देश का नाम रौशन करते हैं। देश के लिए मेडल लेकर आते हैं। जो हो रहा है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारा समर्थन खिलाड़ियों के साथ है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर एफ़आईआर दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है। जिसपर मंगलवार को कोर्ट ने दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है।

Related Articles