देश में 19 करोड़ से अधिक लोग भूख के शिकार : हर्षवर्धन

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में 19.6 करोड़ लोग भूख के शिकार हैं जबकि 18 करोड़ से अधिक अन्य मोटापे से पीड़ित हैं।
डा.हर्षवर्धन ने आज ईट राइट चैलेंज के तहत भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की ओर से आयोजित ऑनलाइन ऑरिएंटेशन वर्कशॉप की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने एफएसएसएआई की ‘ईट राइट इंडिया’ हैंडबुक और वेबसाइट ईट राइट इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन का शुभारंभ किया, ताकि देश भर में ‘ईट राइट इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पक्षों को मदद मिल सके। इस अवसर पर मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित थे।

Related Articles