बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया. दो राज्यों के बीच उलझे इस मामले पर आज 11 बजे फैसला जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने मामले की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है जो पहले से ही इसकी जांच में जुटी थी.सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला सुरक्षित रखते रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था. बिहार के डीजीपी ने गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया से बात करते हुए किहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है. मीडिया ने उनसे पूछा था कि रिया चक्रवर्ती ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाए हैं इस पर आपका क्या कहना है. उन्होंने दावा किया सुशांत सिंह राजपूत को हर हाल में न्याय मिलेगा. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. अक्षय कुमार, कंगना रानौत, मालिनी अवस्थी, सुब्रö्मयम स्वामी सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है. सुशांत सिंह राजपुत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने आजतक चौनल से बात करते हुए कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- हमारा परिवार और देश के करोड़ों लोगों के लिए ये फैसला आया है. हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था. अब हमें तसल्ली है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलेगा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा कि यह अभिनेता के परिवार के लिए जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी मुद्दों को हमारे पक्ष में रखा. वकील ने यह भी कि कोर्टने भी माना कि पटना में दर्ज एफआईआर सही है. बिहार के डीजीपी ने गुप्तेश्वर पांडे ने न्यूज चौनल से बातचीत के दौरान कहा कि माननीय सु्प्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा. इस फैसले के लिए मैं शाष्टांग प्रणाम करता हूं. बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने जिस तरह से कोरेंटिन किया वह गलत था. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है. बिहार पुलिस सही दिशा में काम कर रही थी. कुछ लोगों की छटपहाट थी जिस कारण मुंबई में बिहार पुलिस के अफसर को आधी रात में कोरेंटिन किया गया. न्याय की जीत हुई है. सु्प्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सुशांत सिंह राजपुत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच. सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही पाया है. कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है. कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की बल्कि इस मामले में बस इन्घ्क्घ्वायरी की. कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई देखेगी. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है.