उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में मंगलवार सुबह बीएससी की छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। खेत से घर पहुंचे छोटे भाई ने बहन का शव लटकता देख उसके मुंह से चीख निकल गई। खेत पर पहुंचकर इस घटना की सूचना पिता को दी। घर पहुंचे माता पिता ने बेटी को मृत अवस्था में देख फफक पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत से परिजन रो रोकर आहत है।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में रहने वाले बिन्दा प्रसाद रावत की 20 वर्षीय बेटी अंजना रावत शहर के एबी नगर में स्थित डीएसएन कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह पिता धान की फसल में खाद डालने के लिए खेत पर गया था। मां रमाकांती घर के बाहर अपने मवेशियों को चारा कर रही थी। कुछ देर बाद जब मां कमरे में गई तो घर के अंदर छत के हुक में दुपट्टे के सहारे बेटी का फंदे से शव लटकता देख सन्न रह गई। मां को रोता बिलखता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए।
घटना की जानकारी पिता और पुलिस को दी गई। घर पहुंचने पर पिता ने बताया कि बेटी एक माह से बीमार चल रही थी। बीमारी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर हल्का दरोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बेटी की मौत को लेकर मां उमाकांती व भाइयों में सुरेंद्र व धर्मेंद्र रो रोकर बेहाल है। पुरवा कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।