नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है.
वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं. वहीं 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है. बताया गया कि इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है.
नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है. इसमें से कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 केस की वृद्धि हुई है.
भारत में कोविड रोधी टीके की अब तक 60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
बात टीकाकरण की करें तो बीते 24 घंटे में 80,40,407 खुराकें दी गई. अब तक 60,38,46,475 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार किया. सभी को बधाई!. मंत्री ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे.
मांडविया ने बताया कि देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर छह अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे जबकि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे.