लखनऊ: बरामदे में सोए दारोगा के पिता की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया पुरानी रंजिश से इंकार

लखनऊ। माल थानाक्षेत्र के अटारी गांव में बदमाशों ने अयोध्या में तैनात दारोगा के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह घर के बाहर ही बरामदे में सोए हुए थे। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। माल पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।परिजनों ने गांव व आसपास किसी दुश्मनी से इंकार किया है माल क्षेत्र के अटारी गांव में मंगलवार देर रात अयोध्या में तैनात दारोगा द्रवेश त्रिवेदी के पिता तेज नारायण त्रिवेदी (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

वह गांव में ही आटा चक्की का कारखाना चलाते थे। घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सोए थे। वारदात को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश भाग निकले।परिवारीजन ने किसी से भी रंजिश की बात से इंकार किया है। घटनास्थल पर पुलिस डॉग् स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम ने भी पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। मंगलवार देर रात मृतक तेजा महाराज घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। रात करीब 12.30 बजे गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा प्रवेश और अन्य परिवारीजन बाहर निकले।

उन्होंने देखा की चारपाई पर खून से लथपथ हालत में तेजा पड़े हुए थे।परिवारीजन की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। प्रवेश अपने पड़ोसियों की मदद से पिता को लेकर सीएचसी लेकर गए। जहां हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। वह ट्रामा सेंटर पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में तेजा की मौत हो गई।माल थाना प्रभारी ने बताया कि रुपयों के लेनदेन, किसी से रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा। हालांकि, परिवारीजन के किसी से रंजिश की बात न कहने से मामला थोड़ा उलझ गया है।

एसपी ग्रामीण ने कहा जल्दी होगा मामले का खुलासा
माल थानाक्षेत्र के अटारी गांव में हत्या की सूचना पर एसपी ग्रामीण ह्दयेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि परिवार ने किसी भी रंजिश यह विवाद से इंकार किया है। मृतक के पुत्र और अयोध्या में तैनात दारोगा की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

आकाशीय बिजली से भी मौत की आंशका
ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि मृतक की हत्या गोली मारकर नहीं की गई है। बल्कि उनकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर रात गांव में आकाशीय बिजली गिरी थी। ग्रामीणों ने इसकी आवाज भी सुनी थी। पुलिस को भी पहले आकाशीय बिजली से ही मौत की सूचना मिली थी। हालांकि बाद में थाने में मृतक के पुत्र ने हत्या की तहरीद देकर मामला दर्ज कराया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मृतक की मौत कैसे हुई है इसकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।

Related Articles