दीवार से स्टीकर की गोंद के निशान साफ करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

घर की सजावट के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और वॉल स्टीकर उन्हीं में से एक है। हालांकि, कुछ दिनों के बाद वॉल स्टीकर के रंग उड़ जाते हैं तो लोग इसे दीवार से हटा देते हैं लेकिन कई बार इसकी गोंद के निशान दीवार पर रह जाते हैं, जिसके कारण यह गंदी लगती है। आइए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें अपनाकर दीवार से स्टीकर की गोंद को साफ करना आसान होगा।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी घर की दीवार से स्टीकर की गोंद के निशान हटाना चाहते हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले दो कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण का निशान वाली जगह पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से निशान से प्रभावित दीवार के हिस्से को हल्के हाथ से रगड़कर साफ कर करें। इससे निशान हट सकते हैं।
नेलपेंट रिमूवर आएगा काम
दीवार से स्टीकर की गोंद को हटाने के लिए नेलपेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस आप नेलपेंट रिमूवर से थोड़ी सी रूई को अच्छे सें भिगोकर निशान वाली जगह लगाकर मलें। इसके बाद क्लीनिंग ब्रश से एक से दो बार निशान को अच्छे से रगड़े। इससे निशान आसानी से हट जाएगा। हालांकि, अगर एक बार में निशान नहीं निकले तो इस नुस्खे को दोबारा दोहराएं।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से मिलेगी मदद
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक तरह का केमिकल होता है, जिसकी मदद से भी आप अपने घर की दीवार से स्टीकर की गोंद के निशान को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंदों को निशान वाली जगह पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें, फिर लगभग 10 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश से निशान को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इससे निशान आसानी से हट जाएगा और दीवार को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
नींबू का रस भी है प्रभावी
नींबू के रस से भी दीवार पर चिपकी स्टीकर की गोंद आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए पहले निशान वाली जगह पर नींबू का रस लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। क्लीनिंग ब्रश से निशान को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। आप चाहें कि इस उपाय को और प्रभावी बनाने के लिए नींबू के रस में नमक भी मिला सकते हैं। यकीन मानिए इससे दीवार पर लगे गोंद के निशान तुरंत साफ हो जाएंगे।

Related Articles