नई दिल्ली । आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडियन स्पेस एसोसिएशन को लांच किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। उन्होंने बताया इससे देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना भी साकार होगा। इतना ही नहीं ये अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश को अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। अंतरिक्ष और उपग्रह से जुड़ी कंपनियां इस एसोसिएशन की सदस्य होंगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, उतनी पहले कभी नहीं रही। स्पेस सेक्टर और स्पेस टेक के लिए भारत में हुए बड़ी सुधार इसकी एक कड़ी है। उन्होंने इंडियन स्पेस एसोसिएशन इस्पा के गठन के लिए सभी को बधाई दी।
अंतरिक्ष में भारत को अगुवा बनाने के लिए इंडियन स्पेस एसोसिएशन लांंच