नयी दिल्ली ! देश में कोयले की कमी के चलते हर राज्य बिजली संकट की आशंका से घिरा हुआ है। इस बारे में दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने और तुरंत कोयला आपूर्ति को सुनिश्चित कराने की अपील की है। ऐसे में कोयले की कमी से बिजली संकट गहरा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा था कि उनके यहां के बिजली संयंत्रों में केवल एक ही दिन का कोयला शेष रह गया है। ऐसे में यदि जल्द आपूर्ति नहीं की गई तो संयंत्र बंद हो सकते हैं। हालांकि उनके इस बयान पर बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली के पास 3-4 दिन का कोयला बचा है। उन्होंने कोयले की कमी को भी गलत करार दिया है।