तीनों राज्यों के लिए जारी हुआ रेड और आरेंज अलर्ट
नई दिल्ली । केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। केंद्रीय जल आयोग ने मंगलवार को केरल में एक नदी के लिए रेड अलर्ट और कर्नाटक- तमिलनाडु में स्थित पांच अन्य नदियों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते दिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश दर्ज की गई। यहां पर एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों सहित तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की है। इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से अंडमान निकोबार में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। उधर,कर्नाटक, तमिलनाडु में भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है।कर्नाटक के अलावा केरल के कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलाफुजा, अर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।