प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों राज्य कर्मचारी और शिक्षक

प्रयागराज । पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए हजारों कर्मचारी पत्‍थर ग‍िर‍जाघर के निकट धरना स्‍थल पर जुटे और सरकार के ख‍िलाफ कई घंटे तक नारेबाजी की। उन्‍होंने कहा क‍ि अभी भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन और तेज क‍िया जाएगा। इस आंदोलन में र‍िटायर कर्मचार‍ियों के साथ अध‍िकारी भी शामिल हैं। इस जबरदस्त आंदोलन में बडी संख्‍या में मह‍िला कर्मचारी भी पहुंची हैं।धरना स्थल पर कर्मचारी नेताओं ने कहा क‍ि पांच अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री ज्ञापन दिया गया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

इसलिए अब 28 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों प्रदर्शन किया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली अधिकार मंच के संयोजक बीके पांडेय ने कहा कि पिछले कई सालों से पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों के स्थायीकरण, कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने आदि मामलों में समितियां गठित की गई लेकिन उसका परिणाम शून्य रहा। मंच के सहयोगी घटक संघ डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडल सचिव बीके राजपूत ने कहा कि जूनियर इंजीनियर को विशिष्ट प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए ग्रेड वेतन के उच्चीकरण का शासनादेश विभागाध्यक्ष की संस्तुति के बाद भी जारी नहीं किया गया। उन्‍होंने कहा क‍ि पेंशन हमारा हक है। पेंशन में बदलाव करके सरकार ने सरकारी कर्मचार‍ियों के साथ धोखा क‍िया है। 2004 के बाद जो भर्त‍ियां हुई है, उसमें भर्ती हुए अध‍िकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन के हकदार नहीं है। उन्‍हेांने कहा क‍ि पुरानी पेंशन फ‍िर से बहाल की जाय।

Related Articles