ईडी के सामने माफिया अतीक अहमद रोते हुए बोला- ‘मुझे कर दिया गया बर्बाद’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई कार्रवाई में अब तक 1848 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। यूपी सरकार की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने माफिया अतीक अहमद को पस्त कर दिया है। माफिया अतीक अहमद व गिरोह के सदस्यों की 355 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अब फिर से अतीक की काली कमाई से जुटाई गईं संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई तेज करने जा रही है।

प्रयागराज पुलिस के रिकार्ड में माफिया के रूप में चिह्नित पूर्व सांसद अतीक अहमत और उसके गुर्गों की करीब 355 करोड़ रुपये कीमती चल अचल संपत्ति पिछले दो सालों के दौरान जब्त की गई है। कई स्थानों पर बुलडोजर भी चलाया गया। चल अचल संपत्तियों की बर्बादी के बाद उसकी कमर टूटी है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रयागराज यूनिट की टीम के सामने रोने लगा। पूछताछ करने वाले अधिकारियों से बोला, ‘मुझे बर्बाद कर दिया गया।’ ईडी ने साबरमती जेल में अतीक अहमद से 27 व 28 अक्टूबर को लंबी पूछताछ की थी।

Related Articles