सगे भाइयों समेत चार पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ। जमीन बेचने के नाम पर जालसाजों ने एक अधिवक्ता से 40 लाख रुपये ठग लिए। दुबग्गा निवासी अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप वर्मा के मुताबिक, चंदियामऊ गांव निवासी सगे भाइ मोहम्मद सिद्दीक और अहमद की भरवारा में जमीन थी। दो साल पहले आरिफ और मुन्ना नाम के दो लोगों ने राजेंद्र को कठौता बुलाया और सगे भाइयों से उनकी मुलाकात कराई थी।सगे भाइयों ने 95 लाख रुपये में जमीन बेचने की बात कही। जमीन देखने के बाद 80 लाख में सौदा तय हुआ। इसके बाद राजेंद्र ने सगे भाइयों को शुरू में 10 लाख रुपये दिए। इसके बाद 30 लाख रुपये दिए। एग्रीमेंट के तहत राजेंद्र को 40 लाख रुपये दो साल में देने थे। आरोप है कि राजेंद्र ने जब आरोपितों से संपर्क कर रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वे टालमटोल करने लगे। संदेह होने पर पीडि़त ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपितों ने वह जमीन किसी और को बेच दी है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।