नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनेरंजन कर रहा है। आराधना रील के मुकाबले रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस इन तस्वीरों में आराधना बोल्ड लुक देख शॉक्ड रह गए।
सोशल मीडिया पर इनके साढ़े 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं और सभी आराधना की फोजोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं हाल ही में आराधना ने ब्लैक कलर के हाई स्लिट वन पीस ड्रेस में तस्वीर शेयर की थी। अपनी फोटोज के साथ आराधना अक्सर कुछ शायरी की पंक्तियां लिखती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। अपनी इस ग्लैमर्स तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,’ शब-ए-ग़म में छाई घटा काली काली, झुकी है बला पर बला काली काली’ इसके पहले उन्होंने ब्रालेट में तस्वीर पोस्ट की थी। सफेद और रेड चेकस वाली इस ब्रालेट और जींस में वो गजब की हसीन लग रहीं थीं। दिवाली पर भी आराधना शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्डनेस का तड़का लगाया था।