नई दिल्ली,एजेंसी । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 10 लोगों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर बाल यौन शोषण सामग्री देखने-प्रसारित करने और स्टोर करने के खिलाफ हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ ने इस संदर्भ में 14 राज्यों में छापेमारी की थी। सीबीआइ को शुरुआत में मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कम से कम इस अपराध के लिए 50 ग्रुप एक्टिव हैं, जो बाल यौन शोषण सामग्री प्रसारित करते हैं। इनमें से कई ग्रुप का संबंध विदेश से भी है।
सीबीआइ ने बताया कि एजेंसी ने 14 नवंबर को 83 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुए मामले के तहत 14 राज्यों के 66 जगहों पर छापेमारी की गई। एजेंसी ने बताया कि कई संगठन भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित-स्टोर करने और देखने में लिप्त थे। इसके साथ ही बताया कि ये समूह इससे संबंधित वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, पोस्ट शेयर करते थे। इसके साथ ही सीबीआइ ने बताया कि इन छापों के दौरान काफी संख्या में गैजेट-लैपटाप आदि इलेक्ट्रानिक वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसके साथ ही यह पता चला है कि कुछ व्यक्ति सीएसईएम सामग्री के व्यापार में शामिल थे