नयी दिल्ली ! दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी है. पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बना हुआ है वहीं, प्रदूषण को लेकर केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया है. केन्द्र ने 392 पन्नों का हलफनामा दायर किया है जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है सुनवाई के दौरान प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट नाराज नजर आया सीजेआई ने पूछा कि बैन के बावजूद पटाखे क्यों चले इधर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण मामले में मजदूर भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं बता दें, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके बाद मजदूरों के भी कोर्ट का रुख किया है वर्क फ्रॉम होम फिलहाल संभव नहीं वहीं, केन्द्र सरकार ने यह भी कहा है कि वर्क फ्रॉम होम फिलहाल संभव नहीं है देश को कोरोना के कारण पहले ही काफी नुकसान हो चुका है ऐसे में अभी वर्क फ्रॉम होम देना और नुकसानदायक हो सकता है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के सभी राज्यों के स्कूल कॉलेजों को बंद करने के अलावा आधे कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की बात कही थी